Report -Madan Sarswat Mathura
प्रधान और आशा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के खाते से सजाएं आंगनबाड़ी केंद्र,,, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी।
मथुरा जनपद की सभी 495 ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं आशा के संयुक्त हस्ताक्षर से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का बैंक में खाता खुला है। जिसमें शासन से प्राप्त धनराशि को स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण के कार्यों में व्यय करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर उक्त खाते की धनराशि को आंगनबाड़ी केंद्र में संसाधन क्रय हेतु कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस धनराशि से पर्दा, कुर्सी, मग, साबुन, सेनीटाइजर ,मेज ,कुर्सी ,बाल्टी साबुन, तोलिया, सेनीटाइजर, झाड़ू, कैंपर आदि ग्राम पंचायत द्वारा क्रय किया जाना है। इस कार्य हेतु प्रधान और आशा का उत्तर दाईत्व है। सभी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं आशा को 15 दिवस में समिति के खाते में प्राप्त धनराशि से आंगनबाड़ी केंद्र में उपरोक्त सामग्री क्रय करके केंद्र को बच्चों के लिए अधिक उपयोगी और स्वस्थ, स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया गया है। अब आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चे पढ़ते हैं। स्वच्छ केंद्र पर ही बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को मजबूत किया जा सकता है।अतः पंचायती राज विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।
