सेवराई। (गाजीपुर): बैठका से घर जा रहे पिता पुत्र को रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से लैस दबंगों ने मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पथरा गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र स्वं रामदरश राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं अपने पुत्र प्रीतम कुमार व मानव कुमार के साथ बैठका से घर जा रहा था, कि हमारे ही गांव के गोलबंद व दबंग किस्म के जयशंकर राम, दिलीप कुमार, सुखदेव राम, ओमप्रकाश पहले से ही रास्ते में घात लगाए लाठी-डंडा व धारदार हथियार से लैस होकर खड़े थे पहुंचते ही एक साथ सभी लोगों ने हमला बोल दिया। जिससे हम सभी लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि घायल की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही किया जा रहा है।