दर्जनों पेड़ पौधे धराशायी फसलों प्रभावित
पानी के लिए दिन भर संघर्ष करते दिखे लोग
बहादुरगंज गाज़ीपुर। रविवार की मध्य रात्रि आए चक्रवाती तूफ़ान और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और जगह जगह पेड़ पौधे गिरने और विद्युत तार टूटने के कारण मध्यरात्रि से सोमवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही, और लोग गर्मी से बेहाल दिखाई पड़े और पानी के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात आई भयंकर आंधी,पानी और गरज चमक ने बहादुरगंज एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई जिसके कारण दर्जनों की संख्या में पेड़ धराशाई हो गए, और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई और जगह जगह लोग पेड़ों को काटते हुए और रास्ता साफ करते हुए दिखाई दिए, जिसमे खासतौर से सिऊरॉ, पालपुर, ईदगाह, मस्जिद अब्दुल्लाह बिन मसूद, पक्का हाता, पुरानीगगंज बाई पास, पुरानीगंज पुल,भैंसही नदी, सलामतपुर, सनेहुआ और देवली इत्यादि जगहों पर पेड़ गिरे हुए थे जिन्हे ग्रामीणों ने अपने अपने प्रयासों से साफ करने का प्रयास किया।

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मचा हाहाकार
रात आई भयंकर आंधी से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और लोग गर्मी से बिलबिला उठे और दिन भर पानी के लिए परेशान दिखाई पड़े जिसमे महिलाओं और बच्चों ने पानी के सरकारी हैंड पम्पों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई।
नगर पंचायत ने जेनरेटर चलाकर की पानी की व्यवस्था
नगर पंचायत बहादुरगंज ने अपनी पिछली गलतियों और कोताहियों से सबक लेते हुए सुबह और शाम जेनरेटर चलाकर आम जन तक पानी सुलभ कराने का प्रयास किया मगर फोर्स कम होने के कारण यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ।
विद्युत कर्मचारियों ने मनवाया अपना लोहा
विद्युत कर्मचारियों ने आंधी तूफान के कारण बिजली आपूर्ति बहाल करने में काफी मदद की और पूरे दिन वह इसके लिए अथक प्रयास करते दिखाई पड़े तब जाकर शाम 7 बजे के करीब 2 नम्बर फीडर पर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी सब लोगों ने विद्युत कर्मचारियों की मेहनत को सराहा
आधे नगर में शाम में भी छाया रहा अंधेरा लोगों में भारी जनाक्रोश
पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद जब शाम में बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो 1 नम्बर फीडर पर विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से ईदगाह, जामा मस्जिद, कसाब टोला, दर्जी टोला,चौकद्वार, पठान टोली और नई सब्जी मण्डी में बत्ती गुल रही जिस पर इन वार्डों के निवासियों में भारी जनाक्रोश देखने को मिला और उन्होंने अपनी परेशानियों का हवाला देते हुए अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। जे ई आर एन सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास जारी है उम्मीद करते हैं कि कल तक बाकी जगहों की भी विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी उन्होंने लोगों से जनसहयोग की अपील की।
रेयाज अंसारी ने लोगों से की धैर्य की अपील कहा यथा शीघ्र बहाल होगी दूसरे फीडर की आपूर्ति
नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रेयाज अहमद अंसारी ने नगर के 1 नम्बर से चलने वाले फीडर के लोगों जिसमे ईदगाह, जामा मस्जिद, कसाब टोला, दर्जी टोला, नई सब्जी मण्डी, चौकद्वार, मल्लाह टोली के निवासियों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि यथा शीघ्र कल आप लोगों की भी विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी हम हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और लोग इसके गवाह हैं कि जब भी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने की बात आती है हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं हम नगर वासियों से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जन सहयोग करने की अपील करते हैं जिससे कि यथा शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।