बहादुरगंज गाज़ीपुर। मां चंडी धाम शक्ति पीठ के मुख्य पुजारी राहुल बाबा के जन्मदिन के अवसर समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विशाल मद्धेशिया ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का अपने आवास अपने समर्थकों संग जोरदार स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल बाबा के जन्मदिन के अवसर पर विशाल मद्धेशिया ने पूर्व मंत्री और वर्तमान जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह से अपने आवास पर आने और राहुल बाबा का बर्थ डे केक काटने का निमंत्रण दिया था, जिसे पूर्व मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया और घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सपा का प्रचार प्रसार करके वापसी में बहादुरगंज आकर बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए, उन्होंने इस अवसर पर राहुल बाबा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और लिए भी जबकि विशाल मद्धेशिया ने अपनी युवा टीम का एक एक करके विधायक से विधिवत परिचय कराया और राहुल बाबा को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर सबने एक दूसरे को केक खिलाकर अपनी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। तत्पश्चात वह बंका स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल गए जहां पर विद्यालय परिवार ने असलम खान और अपने परिवार संग पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का जोरदार स्वागत किया और विद्यालय पर आने के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शादाब नोमानी, कुबेर मद्धेशिया,सारिक ख़ान, अभिषेक राज, फैजानुल्लाह अंसारी,अब्दुल्लाह, शम्स तबरेज, अब्दुल माजिद, सरफराज अहमद, असलम खान, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।