बहादुरगंज गाज़ीपुर। आगामी पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम का पर्व शान्ति पूर्वक मानने के लिए पीस कमेटी बहादुरगंज की एक आवश्यक बैठक पुलिस चौकी बहादुरगंज में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एसडीएम कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की आवश्यकता है हमारा जनपद हमेशा से ही शान्ति प्रिय जनपद रहा है और हम आशा करते हैं कि आप सबके सहयोग से यह त्योहार भी शांति पूर्वक मनाया जाएगा उन्होंने उपस्थित लोगों से इस बाबत अपील की और कहा कि चूंकि जन्माष्टमी और चेहल्लुम का पर्व इस बार साथ साथ पड़ रहा है तो हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि त्योहार को शान्ति पूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाया जाय और बिजली,पानी, और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए और समस्याओं को समय रहते अविलम्ब प्राथमिकता के तौर पर की नसीहत की,वहीं पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम ने कहा कि चूंकि सभी त्योहार प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं इसलिए इस त्योहार पर सब लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए त्योहार मनाएं कोतवाल कासिमाबाद अशेषनाथ सिंह ने कहा कि त्योहार को आपसी सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की आवश्यकता है जबकि चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला ने सभी ताजियादारो, अखाड़ों एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की और अंत में चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
एसडीएम ने निकाला रूट मार्च लोगों से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील
मीटिंग के तत्पश्चात एस डी एम कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया ने रूट मार्च निकालकर लोगों को सौहार्द पुर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की और यह रूट मार्च पुलिस चौकी बहादुरगंज से चलकर पठान टोली, छावनी, डकीनगंज, होते हुए पुरानीगंज बाईपास रोड पर जाकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद राजेश प्रसाद चौरसिया, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, कोतवाल कासिमाबाद अशेषनाथ सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरगंज आशुतोष शुक्ला, मुस्तफा खान, रामायण गुप्ता, अब्दुल्लाह राईनी, अरविन्द प्रजापति, मोहम्मद अली खान, गौरी शंकर बांसफोर, नौशाद अयान, शाहनवाज शाह, चुन्नू शेख, मुश्ताक अंसारी, खैरूल बशर खलीफा, रेयाजुद्दीन अंसारी, हरि प्रकाश, अशोक दास, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।