मित्र सेवा इंश्योरेंस एंड फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यायल के दो वर्ष पूर्ण होने पर हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस

(बंदेपुर में नए केन्द्र का उद्घाटन एरिया मैनेजर ने फीता काटकर किया)

अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी

वाराणसी। मित्र सेवा इंश्योरेंस एंड फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी स्थापना दिवस बंदेपुर में नये केन्द्र का उद्घाटन कर के मनाया गया।केंद्र का उद्घाटन एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
आप को बता दे की मित्रसेवा प्रधान कार्यालय 16 फरवरी 2021 को स्थापित हुआ था। मित्रसेवा इंश्योरेंस एंड कंपनी के चेयरमैन प्रेम सिंह आज़ाद ने गठन किया था।आज 16 फरवरी 2023 को दो वर्ष पूरे होने पर पूरे भारत में बहुत ही धूम धाम से स्थापना दिवस मित्रसेवक मना रहे है।स्थापना दिवस पर कार्यालय पर उपस्थित मित्रसेवा से एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी ने बताया इस मित्रसेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामवासी, बैंकिंग की सारी सुविधाएं ले सकते है जैसे, गोल्ड लोन, होम लोन, प्रापर्टी लोन, डेली डिपॉजिट, आरडी, एफडी, ट्रैक्टर लोन, बिजनेस लोन, इत्यादि सेवाओ का लाभ से सकता है। इस दौरान वहा पर उपस्थित मित्रसेवा केंद्र के संचालक सोनू लाल, मित्रसेवा हरसोस ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार,सीनियर फील्ड ऑफिसर राहुल यादव, चंदिका, मानिक, शिवलाल आर्यन, बृजेश, गोलू, विनीता, अनिल, आकांक्षा, रमेश, लालबाबू, राजकुमार ,एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासी मैजूद रहे।

Latest Articles