वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। क्षेत्र के कछवांरोड स्थित अमरावती इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र को मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कालेज सेंटर में पास्को एक्ट में निरुद्ध एक किशोर को बाल सुधार गृह से गुरुवार की सुबह पुलिस अभिरक्षा में किशोर को परीक्षा दिलाने के लिए पुलिस लेकर आई।आरोपी किशोर मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव का बताया गया कुछ माह पूर्व किशोर पास्को एक्ट में निरुद्ध था जो बाल सुधार गृह भेज दिया गया था।छात्र जिस कमरे में परीक्षा दे रहा था उसके बाहर पुलिस मौजूद रही।