सेवराई ।(गाजीपुर) मगरखाई (रामगुली का डेरा) गांव में खेत के पैसा के लेन-देन के मामले मे दों भाई व उनके परिवार में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दंपति सहित दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।
सुरेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व0 हरनाथ सिंह यादव निवासी गांव मगरखाई (रामगुली का डेरा) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी पत्नी अपने खेत से घास लेकर आ रही थी। मेरे बड़े भाई रामाशंकर यादव के पुत्र रामनरेश यादव, अर्चना देवी, ओमकार यादव व हिमाची ने अपने घर के सामने रोककर घास छीन लिया विरोध करने पर सभी लोग मिलकर लात-घूंसे लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर खेत में से दौड़कर मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगा तो हम पति-पत्नी को मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट के दौरान पत्नी के कान का होने का टप तथा मंगलसूत्र भी छीन लिया।
दूसरे पति के रामनरेश सिंह यादव पुत्र स्वं रमाशंकर सिंह यादव निवासी गांव मगरखाई (रामगुल्ली का डेरा) ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि रामनरेश सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, मीरा देवी का तीन मंडा खेत
28 हजार रुपया देकर रेहन रखा था। सुरेन्द्र सिंह यादव की पत्नी मीरा देवी बगैर मेरा पैसा वापिस किए जबरदस्ती खेत मे चरी काटने लगी और उनको मना करने पर मुझे और मेरे परिवार को सुरेन्द्र सिंह यादव, उनकी पत्नी मीरा देवी, अंजली यादव, हरेराम, अक्षत यादव ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरु कर दिया गया है।