
बालिका को नदी में ढूंढने में लगी बाढ़ राहत दल की टीम
बालिका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत आने वाले चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के निकट बसे रामवृक्ष पुरवा गांव में 5 वर्षीय बालिका नंदिनी पुत्री सुरेश नदी के किनारे शौच के लिए गई थी इसी दौरान पैर फिसलने के चलते मासूम बालिका नदी में डूब गई आसपास मौजूद ग्रामीणों के द्वारा नाव के माध्यम से बालिका को ढूंढने के काफी प्रयास किए गए लेकिन ग्रामीण असफल रहे
मामले की सूचना तत्काल सुजौली पुलिस व राजस्व विभाग को दी गई सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ,प्रभारी निरीक्षक सुजौली सौरभ सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे
वही घटना की सूचना पाकर देर शाम एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार मौके पर पहुंचे और बालिका को जल्द से जल्द ढूंढने के आदेश दिए
वहीं घटना के दूसरे दिन थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद मौके पर मौजूद रहे इस दौरान बाढ़ राहत दल पीएससी की टीम के द्वारा बोर्ड के माध्यम से बालिका को ढूढने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं
इस दौरान थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने खुद वोट पर पीएसी के जवानों के साथ बैठकर बालिका को ढूंढने के प्रयास किए
घाघरा नदी में तेज बहाव के चलते बालिका को अभी तक नदी में ढूंढा नहीं जा सका है बालिका को ढूंढने के प्रयास किया जा रहे हैं