भीतरी। बीती रात सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर भीतरी मार्ग पर बबुरहनी मोड़ के पास मार्ग के गड्ढे के कारण एक एक्सयूवी वाहन 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। जिसमें घटनास्थल पर ही वाहन चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए, वाहन और शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। जहां से शुक्रवार को शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना यह है कि बीती रात थाना क्षेत्र के एकावस पट्टी गांव निवासी रिजवान खान (37) पुत्र स्व नस्तईम अपने दोस्त दिलीप जायसवाल के साथ उसकी एक्सयूवी वाहन चलाते हुए, अन्य दोस्त रंजय राजभर, आलोक पांडे और अंतू के साथ सैदपुर से घर लौट रहा था। तभी सैदपुर भीतरी मार्ग पर बबुरहनी मोड़ के पास सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन को क्रॉस करते समय, रिजवान का वाहन मार्ग के बाएं तरफ स्थित गड्ढे में चला गया। जिसके कारण एक्सयूवी वाहन पलटते हुए, 20 फीट गड्ढे में जा गीरी। जिससे उसमें सवार सभी घायल हो गए। जब आसपास के लोग कुछ देर बाद मदद को पहुंचे, तब तक सर पर लगी गंभीर चोट के कारण रिजवान की मौत हो चुकी थी। वही रिजवान के साथ वाहन में बैठे उसके चार अन्य दोस्त भी घायल हो गए। जिन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करा कर, वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।