शाहबाद। बैंक में खाता खुलवाकर घर लौट रहे बाइक सवारों को सामने से आ रही रोडवेज ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पहुंचाया जहां तीनो को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
शुक्रवार को थाना सैफनी क्षेत्र के राययपुर निवासी सूरज सिंह अपने भतीजे जागन सिंह (30) व विजेंद्र सिंह (24) के साथ बाइक पर सवार होकर सैफनी बैंक में खाता खुलवाने गए हुए थे। खाता खुलवाकर घर लौटते समय धनोरा मोड़ पर तेज रफ्तार रोडवेज ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा तीनो को सरकारी अस्पताल शाहबाद लाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृतक घोषित कर दिया। उधर परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
