शादियाबाद स्थानीय ए,एच, एम, पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राखी बनाओ और थाली सजाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। भाई बहन के पवित्र प्रेम को प्रदर्शित करते हुए विद्यालय की छात्राओं ने अपने कक्षा के छात्रों को राखी बांधी इस अवसर पर मुख्य आकर्षण राखी प्रतियोगिता रही जिसमें विद्यालय के 200 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन राखी बनाकर किया के विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एल राय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के चेयर मैन सुभाष कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर राखी बनाओ थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिताओं में चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। हम सभी को इस त्योहार पर यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम समाज में केवल अपनी बहनों का ही नहीं बल्कि हर महिला को सम्मान देंगे व हर परिस्थिति में उनका सहयोग और उनकी रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी को यह पवित्र त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।फैसल अहमद, मो० कैफ सिद्दीकी,अशोक कुशवाहा इरम फातमा , शफक , सुषमा सिंह ने निर्णायक मंडल की अहम भूमिका निभाई
गाज़ीपुर :धूम धाम से मनाया गया ए एच एम पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार
RELATED ARTICLES