वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी रवि राजभर पुत्र स्व शारदा प्रसाद उम्र (32) ने पंखे के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर अपनी दे दिया।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए।
जानकारी के अनुसार रवि राजभर मंगलवार की रात शराब के नशे में घर पहुंचा बिना खाना खाएं सोने के लिए अपने कमरे चला गया।बुधवार की सुबह मां ज्ञानती देवी जब रवि को उठाने गई तो देखी की रवि पंखे के सहारे साड़ी के फंदे में लटका हुआ है।मां के चिल्लाने पर परिवार के अन्य लोग भी कमरे पहुंच रवि को देकर आवाक रह गए।परिजनों ने इसकी सूचना खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान को दिया।चौकी प्रभारी ने फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने ने बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए।मृतक युवक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था व मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक की पत्नी रेखा देवी करीब 10 दिनों से अपने मायके जमुआ बाजार गई हुई थी।मृतक युवक को एक पांच साल का बेटा शिवा राजभर बताया गया।सूचना पर मायके से पहुंची पत्नी रेखा देवी व मां ज्ञानती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।मृतक के बड़े भाई मुकद्दर ने बताया की अभी पिता के देहांत को एक महीने भी नही हुआ था की भाई ने भी अपनी जान दे दिया।