गाज़ीपुर! भाजपा नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जंगीपुर लालजी गुप्ता से 20 लाख रुपए की मांगी गई फिरौती नहीं देने पर मिली पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगीपुर पूर्व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता लाल जी गुप्ता के पर्सनल मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा बीते बुधवार को एक अज्ञात नंबर से 20 लख रुपए की फिरौती मांगी गई और फिरौती की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को कच्चा चबा जाने की भी बात कही गई है श्री गुप्ता के द्वारा मैसेज का उत्तर नहीं देने पर धमकी भरे लहजे में मैसेज में लिखा गया कि ज्यादा चालाक नहीं बनना नहीं तो सीधा ऊपर जाओगे और तुम्हारे स्कूल को भी फूंक देंगे और अंत में वॉटसॉप के द्वारा अवैध हथियारों का फोटो भी भेजा गया है इस मैसेज के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है जानकारी देते हुए लालजी गुप्ता ने बताया कि जब से यह मैसेज आया हुआ है तब से हम पूरे परिवार के लोग परेशान है हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है फिर भी इस तरह का धमकी भरा मैसेज का आना समझ से परेह है इसकी जानकारी जंगीपुर थानाध्यक्ष को दे दिया गया है।
इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत और साक्ष्य प्राप्त हुआ जांच कर आरोपियों पर शक्त कार्यवाही की जायेगी।