भावरकोंल : स्थानीय रेड रोजेज स्कूल में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियों को बनाकर अपनी बहुआयामी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रक्षा बंधन के पहले उनके बीच राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षकों ने रक्षा बंधन के पारंपरिक महत्व को समझाया तथा उन्हें परंपरा व पर्व की महत्ता से भी अवगत कराया। शिक्षकों ने बच्चों को राखी के नैतिक महत्व को समझाया और भाई-बहन के अटूट व पवित्र आत्मीय संबंध को विस्तार से विवेचित किया।

प्रतियोगिता में सभी वर्ग से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें रंगीन धागों और सुंदर आकृतियों का उपयोग करके राखियां बनाई गईं। शिक्षकों ने बताया कि पर्व के अवसर पर इस तरह की प्रतियोगिता सर्वाधिक सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। प्रतियोगिता स्नेह और आपसी समरसता की भावना को बढ़ावा देता है। संस्था के निदेशक मुक्तिनाथ राय ने बताया कि रेड रोजेज स्कूल के बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा को विकसित करने के लिए किताबी पढ़ाई से अलग भी बहुत कुछ करते रहता है।

