गाजीपुर:रक्षाबंधन के त्योहार पर लगातार दुकानदारों कि जहां आयुक्त खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जाकर नमूने ले रही है इसी क्रम में आज छह नमूने इकट्ठा किए गए जिसमें टेढ़ी बाजार नगर पालिका परिषद गाजीपुर में छेना की मिठाई एवं बर्फी का नमूना लिया गया और उसके बाद कचहरी रोडपर अफीम फैक्ट्री के पास दूध के नमूने भी लिए गएऔर लगातार आयुक्त खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम शानदार काम कर रही है नमूने को लिया गया इस क्रम में आर पी पांडेय सहायक आयुक्त एवं नमूना संग्रह की कार्रवाई आर पी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गोपाल चंद्र अवधेश कुमार शिमला प्रसाद यादव गुलाब चंद्रगुप्त राजीव कुमार सिंह वीरेंद्र यादव की टीम ने नमूने लिए
गाज़ीपुर :चला अभियान पनीर बेसन के लड्डू के लिए गए नमूने
RELATED ARTICLES