भांवरकोल/ गाजीपुर। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद का निरीक्षण करने पहुँचे खण्ड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दुबे बच्चों से उनके शैक्षिक गुणवत्ता की जानकारी करने हेतु कुछ प्रश्न पूछे। समस्त बच्चों ने अपने स्तर से उत्तर दिया। कक्षा 5 में पढ़ने वाली अंशु कुमारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से अँग्रेजी में बातें भी की तथा प्रत्येक प्रश्नों का सही-सही उत्तर भी दिया। अंशू की प्रतिभा से प्रसन्न होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उस बच्ची को स्वयं अपने हाँथों से लिखकर एक प्रशस्ति पत्र भी दिया।विद्यालय की बच्चियों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्वयं अपने हाँथों से बनाई हुई राखियाँ बाँधी, तिलक लगाया,आरती उतारी और मिठाईयाँ भी खिलाई।बच्चियों के स्नेह से आह्लादित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपहार स्वरूप उन्हें 500 रुपये भी दिए।अपने बीच में खण्ड शिक्षा अधिकारी को इतने सरल रूप में पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।