Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedगाज़ीपुर :जिले में लगातार बढ़ रहा है लंपी रोग, पशुपालको में मचा...

गाज़ीपुर :जिले में लगातार बढ़ रहा है लंपी रोग, पशुपालको में मचा हड़कंप

सुखडेहरा ग्राम में लंपी रोग के चलते दो गायों की मौत, दर्जनों बीमार।

भांवरकोल । क्षेत्र के सुखडेहरा गांव। में लंपी रोग के चलते सैकड़ो पशुओं बीमार है वहीं दो गायों की मौत हो गई। लगातार हो रही पशुओं की मौत से पशुपालकों में भारी चिंता व्याप्त है । इस संम्बंध में समाजिक कार्यकर्ता भगवती राय ने बताया कि हमारे गांव में लंपी रोग के चलते दर्जनों गाय ,बछड़े, बछिया, बीमार है जिसमें से प्रतिदिन कुछ गाय मरने लगी है। उनमें राम भवन राय, मिर्जा यादव , इसके साथ ही जिन लोगों की गाय बीमार हैं उनमें बबलू यादव, ओंकार राय, बिना दुसाध, छोटाई यादव, रामानंद लाल, अशोक लाल, रामाशंकर यादव, श्रीपत गोड, रविंद्र यादव, रामनेत शुक्ल आदि लोग शामिल हैं। गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भगवती राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे दवाइयां का कोई असर नहीं पड़ रहा है. लंपी हमारे गांव में पूरी तरह से पैर पसार दिया है अब तक 50 से ऊपर लोगों के पशु बीमार चल रहे हैं. उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात पशु चिकित्सक जिसकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है उसे तत्काल चुनाव ड्यूटी से हटाकर इस इस भयानक लंपी रोग से पशुपालकों को निजात दिलाने की मांग की है । उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अभी तक इस बीमारी से छुटकारा लोगों को नहीं मिल रहा है ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात कंपाउंड के सारे लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं । इस सम्बन्ध में भांवरकोल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 सचिन कुमार सिंह ने बताया कि सुखडेहरा गांव में लंपी रोग से लगभग एक दर्जन पशु पाए गए हैं।जिनका इलाज चल रहा है। शेष पशुओं को लंपी का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों को आगाह करते हुए कहा कि लंपी रोग के लक्षण दिखाई दे तो कतई लापरवाही उन्हें तत्काल पशु-चिकित्सक को सूचना दें। ताकि शुरुआत में ही इस रोग पर नियंत्रण किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments