थानाध्यक्ष ने दिवान को उपनिरीक्षक पर पदोन्नति होने पर बैज लगाकर दी बधाई

वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाने पर तैनात दिवान ओमकार नाथ को मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत व एसआई अतुल कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को थाना परिसर में दिवान से उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने के उपरान्त बैज लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दिया था भविष्य में परिश्रम, मेहनत तथा लगन के साथ कार्य के लिए उत्साहित किया।इस दौरान एसआई हरिकेश यादव, प्रवीण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मौर्या, बलराम पाठक,मुंसी पंकज यादव, कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, प्रदीप मौर्या सहित थाने के अन्य स्टापो ने भी ओमकार नाथ को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।

Latest Articles