सुरवत۔कासिमाबाद गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र कासिमाबाद के कंपोजिट विद्यालय सुरवत पर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कंपोजिट विद्यालय सुरवत के विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्री जयशंकर राय ने की। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद श्री बीरबल राम ने कहा कि शिक्षा चौपाल के माध्यम से हम अभिभावकों से अपील कर रहे हैं कि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करते हुए बच्चों को ड्रेस, जूता, मौजा, स्टेशनरी इत्यादि क्रय करके उपलब्ध कराएं,साथ ही साथ ही बच्चों को समय से और नियमित रूप से विद्यालय भेजें हमारे शिक्षक उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा एक दो और तीन के निपुण बच्चों क्रमशः शिवानी, नेहा,अभी, रंजना,परिधि,गौरी खरवार,नित्य ,शिखा और अंकिता मौर्य को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों ने इस अवसर पर कुछ सुझाव दिया जिस पर विद्यालय परिवार को अमल करने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया।
शिक्षा चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राय और संचालन शमशेर अहमद ने की।
शिक्षा चौपाल के अवसर पर ए आर पी कासिमाबाद अरुण कुमार, प्र. अ. कुलदीप प्रसाद, मांधाता राय, सुनिल कुमार राय, वेद प्रकाश गुप्ता, अहमद सज्जाद, शिवकुमार श्रीवास्तव, रविंद्र कनौजिया,राम जी कनौजिया , रामटहल राम और अनिता देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
