2.3 C
New York
Wednesday, November 29, 2023

जिलाधिकारी ने विजेता टीमों को किया पुरुस्कृत

Report -Madan sarswat Mathura

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गणेशरा स्टेडियम में खेलों ब्रज 2023 प्रतियोगिता के समापन समारोह में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल देखा तथा विभिन्न खेलो के विजेता टीमों को पुरुस्कृत/ सम्मानित किया।
जिला स्तर जूनियर वर्ग में फाइनल में विकास खण्ड नन्दगांव एवं विकास खण्ड छाता के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें विकास खण्ड नन्दगाॅव 21 अंक से विजयी रही खेलो ब्रज 2023 में जिला विद्यालय निरीक्षक के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से 824 छात्र छात्राओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता तथा 3400 छात्र छात्राओं ने इंटर कॉलेज लेवल प्रतियोगिता के खेलो में भाग लिया। बीएसए के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों से 30 हजार बच्चों ने स्कूल लेवल, 1600 बच्चो ने ब्लॉक लेवल तथा 680 बच्चो ने जिला लेवल खेलों में प्रतिभाग किया।आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों ने भी खेलो ब्रज 2023 में भाग लिया, जिसमें लगभग 50 हजार बच्चों तथा 2363 ए.डबल्यू.सी ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जनपद के लगभग 85 हजार छात्र छात्राओं ने खेलो ब्रज 2023 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

*मथुरा 29 अगस्त/* खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं  जिला प्रशासन मथुरा के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यानचन्दजी के जन्म दिवस 29 अगस्त खेल दिवस के उपलक्ष में दिनांक 21 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया है,  जिसे *’’खेलों ब्रज 2023’’* का नाम दिया गया है।  जिसके अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को प्रातः 10.00 बजे जिला खेल कार्यालय स्व0 मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में प्रतियोगिता के आठवें दिन जूनियर वर्ग जनपदीय टेनिस बाल क्रिकेट बालक, कबडडी बालक ,बालिका, कुश्ती बालक फेंसिग , बेसिक शिक्षा से प्राथमिक एवं जूनियर समस्त ब्लांक के बालक,बालिका खण्ड विकास स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन समाप्ति पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पुलकित खरे  एवं विशिष्ट मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के कर कमलों द्वारा स्व0 मेजर ध्यान चन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण किया उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्रीडा अधिकारी, पे्रस मीडिया, सूचना अधिकारी, समस्त खेलों के खेल प्रशिक्षक ,खेल विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय ध्यान चन्द्र हाकी बालक खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्री शैलेष मिश्रा सचिव जिला हाकी संघ की उपस्थित में शुभारम्भ किया गया। जिला स्तरीय हाकी बालक प्रतियोगिता में जनपद की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर गोवर्धन रोड विजेता एवं श्री राधा कृष्ण इण्टर कालेज उस्फार मथुरा उपविजेता रही। आज खेले गये कबडडी बालिका जिला स्तर जूनियर वर्ग में फाइनल में विकास खण्ड नन्दगांव एवं विकास खण्ड छाता के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें विकास खण्ड नन्दगाॅव 21 अंक से विजयी रही।जनपदीय टेनिस बाल क्रिकेट बालक खेल प्रतियोगिता में विकास खण्ड राया बनाम विकास खण्ड बल्देव के मध्य खेला गया, जिसमें विकास खण्ड राया विजेता तथा बल्देव उपविजेता रही। बेसिक शिक्षा विभाग के खेलों में बैडमिन्टन, कबडडी, खो खो, चैस एवं कैरम की प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सभी को सम्मानित किया गया। जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा ब्लाक स्तर पर आयोजित करायी गयी उक्त खेलों के चयनित विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles