Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedगंडक नहर पुल से नहर मे छलांग लगाने वाली दो युवतियों मे...

गंडक नहर पुल से नहर मे छलांग लगाने वाली दो युवतियों मे से एक का शव बरामद

कुशीनगर।सेवरही थानाक्षेत्र स्थित रकबा दुलमापट्टी के सामने बडी गंडक नहर पुल से नहर में छलांग लगाने वाली दो युवतियो में एक युवती का शव तीसरे दिन तमकुहीराज थानाक्षेत्र के सरेया खुर्द के समीप बिहार सीमा में स्थित गोपालपुर थानांतर्गत जीरो आडी रेगुलेटर से एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। घटनास्थल से लगभग दस किलोमीटर दूर गंडक नहर से युवती का शव बरामद होने व उसका शिनाख्त होने के बाद मुकामी पुलिस दूसरे युवती के शव की तलाश जारी रखते हुए घटना घटित होने के कारणों की छानबीन में जुट गई है। लापता दो युवतियों में एक युवती का शव बरामद होने की घटना के बाद क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओ का दौर जारी है। वही पुलिस घटना को चुनौती के रूप में लेकर इसका जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। रविवार को सेवरही थानाक्षेत्र स्थित रकबा दुलमापट्टी के सामने बडी गंडक नहर पुल से दो युवतियों के गंडक नहर में छलांग लगाने की चर्चा ने क्षेत्र में सनसनी फैला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो युवतियां एक दूसरे का हाथ पकड़ कर उफनाती गंडक नहर में पुल से कूद गईं। नहर किनारे बकरी चरा रही कुछ महिला चरवाहों के हो-हल्ला मचाने के बाद घटना की जानकारी सेवरही पुलिस को हुई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटने के बाद सेवरही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से दोनो युवतियों की घंटो तलाश कराया लेकिन सफलता नही मिली। बाद में पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली कि तरया सुजान थानाक्षेत्र के जमसड़िया से दो सहेली युवतियां घर से गायब है। जिनकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराया है। उन्हीं लापता दोनो युवतियों के होने की शंका को आधार पर एसडीएम विकास चंद्र की अगुवाई में एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नहर में खोजबीन शुरू किया। लेकिन शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ टीम ने गंडक नहर में खोजबीन का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। मंगलवार को तीसरे दिन एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल से लगभग दस किलोमीटर दूर बिहार सीमा में स्थित जीरो आडी रेगुलेटर से एक युवती के शव को बरामद कर पुलिस प्रशासन को सूचना मामले की जानकारी दिया। सूचना पाकर एसडीएम विकास चंद्र व सीओ जितेंद्र सिंह कालरा की अगुवाई में पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने बरामद शव का शिनाख्त परिजनों से कराया तो वह जमसड़िया निवासी उमेश ठाकुर की लापता पुत्री रानी 18 का निकला। शव शिनाख्त होने के बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरे युवती के शव की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी थी। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि एक शव बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश जारी है। सीओ जितेंद्र सिंह कालरा का कहना रहा कि शव बरामद व शिनाख्त होने के बाद पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments