पुलवामा के अमर बलिदानियों की याद में युवांओ ने निकाला कैंडिल जुलूस

वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। पुलवामा के अमर जवानों की याद में मंगलवार की सांयकाल मेंहदीगंज गांव में युवांओ ने कैंडिल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि अर्पित की।
जुलूस में प्रधान प्रतिनिधि शकील अहमद, अच्छेलाल पाल, अजय पटेल, राहुल, अरविंद वर्मा, दिनेश पाल, भोला राजभर, अमन पांडेय, विजय यादव, डब्लू राठौर, चंचल समेत अन्य शामिल रहे।

Latest Articles