भांवरकोल:शिक्षण संस्थानों में भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में राखी व कार्ड मेकिग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसी क्रम में केo डीo एसo इंटनेशनल स्कूल ढुढ़ीया गोंड़उर में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने सुंदर सुंदर राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निदेशक चन्द्रमा सिंह ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन त्योहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमारे समाज में सांस्कृतिक रंग भरते हैं व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। यह त्योहार हमें एहसास कराता है कि बदलते समाज में भाई बहन का रिश्ता जो पीछे छूट गया वह कितना महत्वपूर्ण है, हमें उसे बनाए रखना चाहिए। इसलिए हमें अपने सभी त्योहार उत्साह व उल्लास से मनाने चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।

प्रबन्धंक संजीव सिंह ने राखी के बारे में कहा कि भाई और बहन के पाक पवित्र रिश्ते का त्यौहार होता है रक्षाबंधन। हर भाई को चाहिए कि वह अपने भाई बहन से कभी अलग ना हो और राखी पर दिए गए वचन को हमेशा निभाना चाहिए बहन और भाई के प्यार को रक्षाबंधन एक सूत्र में बांधकर रखती है।इस मौके प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता, रामआशीष यादव, किरण राय, स्नेहा राय, स्मृति राय, रामायन्ति यादव, रागनी पांडेय
आदि लोग रहे।
