प्रतियोगिता में कुल ग्यारह टीमें ने भाग लिया।
भांवरकोल: क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल ग्यारह टीमें ने भाग लिया।
एक टीम में तीन तीन छात्रा शामिल रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोल्डी ,सोनम, और सुमन , दूतीय स्थान रिया चौधरी, नेहा चौधरी व सलोनी की टीम एवं तृतीय स्थान ज्योति, पायल, नंदनी की टीम घोषित किया गया।निर्णायक की भूमिका में प्रधानाचार्य दयाशंकर राय, नारायण राय व मदन दुबे रहे।
वहीं रक्षाबंधन पर्व भी उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व बहन और भाई के स्नेह का पर्व है। भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं। जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से भी परे हैं। गुरु शिष्य को रक्षासूत्र बांधता है तो शिष्य गुरु को। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में शिष्य अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद गुरुकुल से विदा लेता था तो वह आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने उसे रक्षा सूत्र बांधता था। जबकि आचार्य अपने विद्यार्थी को इस कामना के साथ रक्षासूत्र बांधता था कि उसने जो ज्ञान प्राप्त किया है वह अपने जीवन में उसका समुचित प्रयोग करें। इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई। ।
इस मौके पर पारस पाण्डेय, लल्लन यादव, जगरनाथ राय, जनमेजय वर्मा, अंशु राय, कौशल्या राय, जुलुम खरवार, सुरेश यादव, लल्लन राय,हरेंद्र यादव, आदि लोग शामिल रहे।