सेवराई । स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के गोद में बसा एवं कर्मनाशा नदी के तीनों तरफ से घीरा सुरहा गांव के पूर्व सब इंस्पेक्टर जगदीश चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में 307 रैंक लाकर परचम लहरा दिया है। जितेंद्र कुमार परीक्षा पास होने पर अपने पैतृक गांव सुरहा मंगलवार को आए जहां पर गांव के लोगों ने फूल माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया जितेंद्र कुमार पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते थे इसके बाद वह पटना जाकर तैयारी करने लगे वह बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दिए थे जिसका रिजल्ट 25 अगस्त को आने के बाद वह खुशी से झूम उठे वह कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करते थे क्योंकि 3 वर्ष पूर्व इनके पिता जगदीश चौधरी एवं माता का स्वर्गवास हो चुका था वह अपनी जिंदगी में काफी मायूस रहने लगे लेकिन वह अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे और 10 वर्षों के बाद मेहनत और लगन से बिहार लोक सेवा आयोग पास होने पर वह जैसे ही अपने गांव सुरहा में आए तो भूतपूर्व सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी के नेतृत्व में गांव के लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से ला दिया जितेंद्र कुमार तीन भाई दो बहनों में सबसे छोटे हैं इस समय वह कैमूर भभुआ के रामगढ़ प्रखंड के बंदीपुर गांव में रहते हैं ।
जितेंद्र कुमार के स्वागत समारोह में कृष्णानंद चौधरी श्याम नारायण चौधरी हवलदार चौधरी रामजियावन चौधरी धर्मेंद्र चौधरी सुदामा चौधरी विशाल चौधरी संतोष चौधरी छोटू चौधरी कृष्ण मोहन चौधरी सुधीर चौधरी मनीष चौधरी बल्ली चौधरी बृजेश चौधरी पंकज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।