सांसद संगम लाल गुप्ता ने तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन को दिखायी हरी झंडी
By:- Amitabh Chaubey
प्रतापगढ़(आजाद पत्र):- सांसद संगम लाल गुप्ता के अथक प्रयासों से प्रतापगढ़वासियों को मिली बड़ी सौगात|आयोजित कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के बाद बहुत ही जल्द प्रतापगढ़ को वन्दे भारत जैसी और भी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होने वाला है|

सांसद संगम लाल गुप्ता के अथक प्रयासों के परिणाम से ही आज प्रतापगढ़ स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित हुआ और करोड़ों रुपये से उसका सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हुआ और साथ ही साथ अंतू, चिलबिला समेत छोटे स्टेशनों का भी सौंदर्यीकरण हो पाया है| सांसद ने कहा कि नया माल गोदाम रोड फ्लाईओवर का जल्द ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा|