17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

क्रांतिकारी धरती अमिला में “अभिनव की हुंकार”

  • घोसी में ‘जीतेगा और खिलेगा कमल’ – अभिनव सिन्हा
  • कमल खिलाने का जनता ने बना लिया है मन – मनोज राय

उमाशंकर उपाध्याय।

अमिला। उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा का उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गजों ने डेरा डाल दिया है। अपने प्रत्याशी को लेकर बीजेपी के नेता माहौल बनाने में लगे हैं। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने आए बीजेपी नेता अभिनव सिन्हा, बीजेपी नेता अवनीश राय और मऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने अमिला में चुनावी कैंप किया।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बेटे अभिनव सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस पूर्वांचल को छला है। भ्रष्ट्राचार और अपराध से यह क्षेत्र पटा हुआ था। जब साल 2014 में पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली तो हमारे देश की कार्य पद्धति में बड़ा बदलाव हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है। वहीं सूबे में जब योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली तो अपराध खत्म होने लगा। कुछ अपराधी जेल में हैं और कुछ ऊपर चले गए। अब आप को निर्णय लेना है कि आने वाली पीढ़ी को आप असलहा देना चाहते हैं या उनके हाथ में किताब और कंप्यूटर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी विकासवाद की पर्याय बन चुकी है। अभिनव सिन्हा ने अमिलावासियों से बीजेपी को भारी समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा। यहां की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार घोसी में हर बूथ पर कमल खिलेगा। हमारी सरकार ने इतने जनहितकारी कार्य और योजनाएं चला रखी हैं कि जिसका लाभ प्रत्येक परिवार को मिल रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने अमिला की क्रांतिकारी सरजमी पर पंडित अलगू राय, झारखंडे राय समेत क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक का चुनाव नहीं है यह चुनाव देश को एक मैसेज देने वाला चुनाव है। इस चुनाव के जरिए पीएम मोदी को तीसरी बार देश की बड़ी पंचायत में भेजना है। साल 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिना भेद भाव के काम कर रही है। सरकार की सभी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है। उन्होंने अमिला की क्रांतिकारी धरती से अभिनव सिन्हा को विश्वास दिलाया कि इस बार विकास की बयार भाजपा के साथ है और अनुभव सिन्हा जी मनोज सिन्हा, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी का जो संदेश लाए हैं उसे क्षेत्र की जनता भाजपा को भारी समर्थन करेगी।

एसएसबी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता देवेंद्र राय ने कहा कि आजादी के लिए इस धरती ने कुर्बानियां दी और आजादी के बाद भी इस धरती ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए जो काम कर रहा है उसके हाथ को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

दरअसल, भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में गए दारा सिंह चौहान की घर वापसी हुई। समाजवादी पार्टी के साथ-साथ उन्होंने यूपी विधानसभा सदस्य की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया। उप चुनाव की घोषणा हुई। 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 सितंबर को परिणाम आएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज बिहारी राय ने की और मंच संचालन एसएसबी इंटर कॉलेज के प्रबंधक और बीजेपी नेता बिपिन राय ने की।

इस दौरान रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राहुल, बीजेपी नेता अखिलेश राय, उपेंद्र राय, दिव्यांश राय, जयकृष्ण राय, दीनानाथ राय, बृजबिहारी राय, राम अवध राय, विमल कृष्ण राय, विमल कुमार राय, मिथिलेश राय, योगेश राय, विनोद राय, उमेश्वर राम, अखिलेश राय, दिवाकर राय, अभय राय संजू, शिवम राय, अजीत राय सिंकू, प्रीतम राय पिंटू, रितेश राय, जिशांत राय, कुलदीप राय, शशांक राय, अनिल कुमार सभासद, प्रांशु राय समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles