शाहबाद। आगामी त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुनील कुमार और सीओ केएन आंनद ने संयुक्त रूप से की।
सोमवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक में बोलते हुए उपज़िलाधिकारी सुनील कुमार ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की तो सीओ केएन आंनद ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर भाईचारे का संदेश दे तो मोटरसाइकिल चालको से अपील करते हुए कहा कि लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करें। अंत में कोतवाल अनुपम शर्मा ने सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो कड़ी कार्यवाही जाएगी। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर हारून खा, ढकिया चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, एसआई आदेश कुमार, मुकेश चंद गुप्ता, महेश गुप्ता, अन्नू रावत, गोरे खा आदि शामिल रहे।
