Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा हरियाली तीज श्रावण माह का प्रमुख त्यौहार होता है जब संपूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती हैं उस पर महिलाओं एवं युवतियों के मन में मयूर नृत्य करने लगते हैं, वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। आस्था उमंग सौंदर्य और प्रेम का उत्सव दक्ष एजुकेशन खजानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हरियाली तीज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रंगारंग कार्यक्रम से सुसज्जित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा मित्तल श्रीमती लता गोयल ,श्रीमती झूमी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती रश्मि खंडेलवाल, भावना शर्मा, चीनू जैन एवं श्रीमती शिप्रा राठी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं गणेश वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन श्रीमती छवि अग्रवाल द्वारा किया गया। भारतीय परंपरा और उत्सव का ध्यान रखते हुए मेहंदी प्रतियोगिता ,राखी प्रतियोगिता ,नृत्य प्रतियोगिता और ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।
राखी प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल : श्रीमती गीता नाथानी एवं श्रीमती रश्मि खंडेलवाल राखी प्रतियोगिता की विजेता प्रथम श्वेता शर्मा द्वितीय सीमा अग्रवाल तृतीय शिल्पी रही।
नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल: श्रीमती भावना शर्मा और श्रीमती प्रवीण सिंह रही। नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान शिवानी ने द्वितीय स्थान कषिका पाराशर तृतीय स्थान मीनू माहोर ने प्राप्त किया । मिनी वर्मा और शुब्रिका अस्थाना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल: डॉक्टर उषा शर्मा श्रीमती शिल्पी किशोरिया मेहंदी प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान राखी द्वितीय स्थान अनुष्का चौधरी और तृतीय स्थान स्वीटी गोला ने प्राप्त किया। करिश्मा गोला और अंजलि ने शांत होना पुरस्कार प्राप्त किये।
ब्यूटी विद ब्रेन की निर्णायक मंडल :श्रीमती झूमि कुलश्रेष्ठ श्रीमती चीनू जैन ,सुश्री अनीता चावला ब्यूटी विद ब्रेन मे ज्योति चौधरी को मिस इंस्टिट्यूट 2023 चुना गया। खुशी को मिस डायनेमिक शिवानी नागर को मिस ग्रेसफुल काशी का पाराशर को मिस इंटेलिजेंट और मिनी वर्मा को मिस कॉन्फिडेंस से सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों एवं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया श्रीमती शिप्रा जी ने बताया की हरियाली तीज महिलाओं एवं युवतियों का एक ऐसा त्यौहार है जहां हर घर में मेघ मल्हार एवं लोक गीत गाए जाते हैं, मन प्रफुल्लित हो जाता है, और झूला झूलने का तो महत्व ही अलग ब्रज क्षेत्र में हमारे आराध्या राधा कृष्ण भी घरों और मंदिरों में झूलते हुए देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभित महेश्वरी, विकास राठी, निपुण माहेश्वरी,अंशिका टकसलिया, कृति वार्ष्णेय,भावना बघेल,रेनू डे,गुनगुन शर्मा, स्वेच्छा भारद्वाज ,खुशी खंडेलवाल, शुभम माहेश्वरी और दक्ष माहेश्वरी आदि का सहयोग रहा।

