भांवरकोल। पुलिस में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लोहरपुर गांव मे तस्करी के लिए डेरे के पास झाड़ियां में रखें 212 पाउच अवैध देश टेट्रा पैक शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर इसी थाना क्षेत्र के लोहरपुर गांव का रहने वाला है। इस संम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में एस आई रामअजोर यादव एवं हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लोहरपुरा गांव के एक डेरे पर बिहार में तस्करी के लिए अवैध शराब रखी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुल 212 पाउच देसी टेट्रा पैैक शराब बरामद किया साथ ही मौके पर शराब तस्करी में लिप्त जितेंद्र गौङ को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को आबकारी अधिनियम सहित वंचित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, एस आई रामअजोर यादव, हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश यादव ,आकाश कुमार ,संतोष कुमार और शुभम कुमार शामिल रहे।