गाजीपुर।सहकार से समृद्धी लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर के द्वारा सहकारी समितियों को लगातार मजबूती प्रदान कि जा रही है।यह बात आज भाजपा काशी क्षेत्र सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश सिंह अलगू ने जिला पंचायत हाल मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बी पैक्स सदस्यता अभियान बैठक को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से किसानों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग की स्थिति को सुदृढ़ कर समाज के मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के मजबुती के लिए प्रत्येक समितियों पर सहकारी स्वयं सेवक की अतिशीघ्र नियुक्ती की जाएगी जो सहकारिता को गांव गांव में मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के विकास और कल्याण में सहकारिता का उज्जवल भविष्य है।देश में जबसे गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सहकारिता की बड़ी संभावनाओं का सपना देखा है वह अब धीरे धीरे पुर्ण हो रहा है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पुर्व की सरकारों के ग़लत नितियों से जिले की 182 समितियों में से 16 निष्प्रयोज्य हो गई तथा ज्यादातर आर्थिक संकट से गुजर रही थी ।लेकिन जब से भाजपा की सरकार केन्द्र और प्रदेश में स्थापित है तब से लगातार इनके समृद्धि और मजबूती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। बन्द समितियों का गठन कर उन्हें पुनर्जीवित किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों की संख्या विस्तार व ज्यादा से ज्यादा बांड खरीद से समितियों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने इस काम में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें समर्पित होकर समिति सदस्यों के संख्या में वृद्धि करना है।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सरोजेश सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों कि स्थिति लगातार सुधार पर है और शीघ्र ही पुरी तरह से मजबूत नजर आएंगी।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दुर्गेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन पुष्प गुच्छ देकर किया।
बैठक की अध्यक्षता भानुप्रताप सिंह तथा संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी संघ अध्यक्ष पुर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, राजेश चौहान राकेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,गोपाल राय, नीलम सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, नथुनी सिंह, कृष्णा नन्द राय, राजेश गुप्ता, विनोद राय,दयाराम दास, दयाशंकर सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।