सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर गांव के खेमनराय पट्टी निवासी एक युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत ग्रामीणों की भारी भीड़ घाट पर जमा हो गई।
जानकारी अनुसार गांव के खेमनराय पट्टी निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ भोलू (28) रविवार की सुबह पशुओं के चारा लाने हेतु गंगा पार अपने खेत मे गया था वापस आते समय वह किसी कारणवश वह गहरे पानी मे चला गया। कुछ ही दूरी पर उसका शव तैरता हुआ किनारे लगा था। मछुवारों द्वारा उसका फ़ोटो खिंच कर जब नरवा घाट पर बैठे लोगों को दिखाया गया तो लोगो ने उसे पहचान लिया और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों समेत पूरे गाँव मे कोहराम मच गया आनन फानन में लोग घाट की तरफ दौड़ पड़े। नाव द्वारा उसका शव इस पार लाया गया। शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। उसके भाई गोलू और बहन का घाट पर रो रो कर बुरा हाल था। इस सम्बंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम हेतु तैयार नही थे आवश्यक कार्यवाही के बाद शव उनको सुपुर्द कर दिया गया।