Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर सीएम योगी सख्त

प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर सीएम योगी सख्त

प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर सीएम योगी सख्त
BY:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र): प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर सीएम योगी सख्त दिख रहे हैंl उन्होंने पुलिस विभाग को कड़े लहजे में साइबर क्राइम को नियंत्रित करने के आदेश दिए हैंl सीएम ने आदेशानुसार दो माह के भीतर सूबे की सभी पुलिस लाइनों व पुलिस स्थानों में साइबर थानों की स्थापना की जाएगीl पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम रोकथाम के लिए बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जाएगाl

सीएम ने निर्देश दिए हैं कि पहले प्रत्येक जिले के कम से कम 5 अधिकारियों को साइबर अपराध रोकने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएl बाद में आवश्यकता के आधार पर जिलास्तर पर साइबर अपराध से प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती हैl इसके अलावा स्कूली पाठ्यक्रमों में साइबर अपराध को शामिल किया जाएl ताकि बच्चों को साइबर अपराध के प्रति पहले से ही जागरूक किया जा सकेl

गौरतलब है कि इंटरनेट युग में लगातार अपराध के नए तरीके सामने आ रहे हैंl अपराधी नए-नए पैतरे आजमा कर भोलेभाले लोगों को चूना लगा रहे हैंl कई मामलों में उचित प्रशिक्षण ना होने के कारण साइबर अपराध रोक पाने में पुलिस भी नाकाम रहती हैl जिसके चलते सीएम योगी ने यह बड़ा कदम उठाया हैl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments