18.1 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

दूसरे दिन भी टीबी कर्मियों ने काला फीता बाँधकर जताया विरोध

1 सितम्बर से निक्षय पोर्टल पर रिपोर्टिंग करेगे ठप 27 सितम्बर को लखनऊ धरने में जायेगे

पड़रौना,कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कार्यस्थल पर प्रदेश संगठन द्वारा लिये गये निर्णय पर दूसरे दिन 26 अगस्त को भी काला फीता बांधकर विरोध प्रकट किये। शनिवार को जिला क्षयरोग केंद्र सहित 18 टीबी यूनिट पर कार्यरत सभी टीबी कर्मचारियों ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बाँधकर विरोध प्रकट करते हुये सरकार की संविदा कर्मचारियों के प्रति रवैये पर रोष प्रकट करते हुये कार्य किया। टीबी सेवा संगठन के प्रदेश प्रदेश विधिक सलाहकार अमित राय ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 5 वर्षो से लंबित सामुहिक बीमा पॉलिसी लागू हो,लॉयल्टी बोनस 10,15 एवं 20 वर्ष की भी सेवा पर मिले। वरिष्ठ टीबी कर्मी विशाल जयसवाल ने कहा कि एलटी,टीबीएचबी,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ड्राइवर का वेतन बढ़ोतरी किया जाये,विगत 10 वर्ष से टीबी कार्यक्रम में कार्यरत किसी कर्मचारी का वेतन बृद्धि नही हुई उसे बढ़ाया जाये। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि एसटीएलएस एवं एलटी का रुका रिजल्ट अतिशीघ्र निकले आदि मांगे को पूर्ण नही किया जायेगा तो हम सभी मजबूर होकर 1 सितम्बर से 26 सितंबर तक निक्षय पोर्टल पर एंट्री बन्द कर देंगे। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री निशांत मिश्र ने कहा कि सरकार हमारी मांगो को पूर्ण नही करती है तो हम 27 सितम्बर को भारतीय मजदूर संघ द्वारा संविदा कर्मियों के लिये लखनऊ में आयोजित रैली प्रतिभाग करेगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव राय,संगठन मन्त्री संजय द्विवेदी,उपाध्यक्ष सन्तोष यादव,वरिष्ठ उपाध्याक्ष नवीन मिश्र,अमित श्रीवास्तव,विशाल जयसवाल,अमित पांडेय कोषाध्यक्ष नितेश राय,अनुपम मिश्र,चंद्रशेखर यादव,सतेंद्र पांडेय,विवेक यादव,कमलशंकर पांडेय,अरमान अहमद,दीपक दुबे,कमरुल होदा,संदीप मौर्या,अमित वर्मा,रामप्रकाश गौतम,खुर्शीद आलम,राकेश राव,सतेंद्र कुमार,आदित्य तिवारी,शाहिद अंसारी,धनन्जय पांडेय,राकेश सोनकर,इसरार अली,करन,रोहन,विपिन कुमार सहित सभी टीबी कर्मचारियों ने काला फीता बाँधकर कार्य किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles