शादियाबाद।शादियाबाद थाना अंतर्गत हंसराजपुर चौकी के बभनौली गांव निवासी घनश्याम गुप्ता पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता 45 वर्ष की ट्रैक्टर से दबाकर दर्दनाक मौत हो गई 24 तारीख की शाम को घनश्याम गुप्ता अपने घर के बाहर सड़क पर पानी लेने जा रहे थे इस समय गांव कहीं ट्रैक्टर तेज रफ्तार में सड़क पर जा रहा था जिसकी चपेट में आकर घनश्याम गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए जहां से गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया सर में गंभीर चोट होने की वजह से उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही गांव सहित घर में कोहराम मच गया घर में पत्नी और बच्चियों सहित पूरा परिवार बदहवास की स्थिति में हो गया है घनश्याम गुप्ता की दो मात्र लड़कियां हैं जिनकी शादी अभी नहीं हुई है इस बारे में हंसराजपुर चौकी इंचार्ज सुनील शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ था घर वाले घनश्याम गुप्ता को इलाज के लिए लेकर चले गए परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन सूचना के आधार पर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है परिवार के लोगों द्वारा तहरीर मिलते ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।