शादियाबाद। थाना शादियाबाद में समाधान दिवस के मौके पर शादियाबाद के ग्राम सभा बसेवा के लाल मोहम्मद अंसारी के द्वार चकरोड नंबर 189पर तहरीर दिया गया जिसपर बसेवा के वकील अहमद पुत्र कुल्लू, मोहर्रम अहमद पुत्र वकील ने चकरोड़ पर धान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल जयप्रकाश यादव ने मौके पर पहुंच कर धान को कटवा अतिक्रमण मुक्त करा गया।