Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी news-रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 34 अवैध ई टिकट के साथ एक...

वाराणसी news-रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 34 अवैध ई टिकट के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप ने सहायक उपनिरीक्षक उमाकान्त मिश्रा, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार गुप्ता, का. विनय कुमार सिह, का. अभिषेक कुमार भारती एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान के जवानो के साथ थावे स्थित दुकान विजय कम्प्यूटर टूर एण्ड ट्रेवेल्स पर छापा मारकर ई-टिकटो का अवैध कारोबार करने वाले विजय कंप्यूटर टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक अमलेश कुमार पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम त्रिलोकपुर, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज बिहार उम्र 24 वर्ष को 34 अदद रेल आरक्षित ई टिकट जिनकी किमती रु. 47978/-है। पद टिकटों में 15 टिकट सामान्य ई- टिकटों कीमत रु 20816.60/-यात्रा शेष है व शेष 19 ई-टिकट पर यात्रा पूर्ण की जा चुकी है की कीमत रु. 27161.40/-सभी तत्काल रेल ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। दुकान संचालक अमलेश कुमार फर्जी पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे आरक्षित ई-टिकट तत्काल को प्रतिबन्धित साफ्टवेयर कि मदद से बनाकर जरुरतमंदो को 400/-रु. से 500/-रू प्रति यात्री टिकट अतिरिक्त मूल्य लेकर एवं 200/-रु. से 300-रु. प्रति यात्री सामान्य टिकट पर अतिरिक्त मूल्य लेकर बेचता पाया गया है। दुकानदार के पास कोई एजेन्ट आईडी नहीं मिली किन्तु प्रतिबंन्धित साफ्टवेयर तथा 19 व्यक्तिगत यूजर आईडी अवैध ई टिकट बनाना पाया गया है। इस अपराध का पंजीकरण मु.अ.सं 205/2023, अन्तरगत धारा 143 रेल अधिनियम के अंतर्गत सरकार बनाम अमलेश कुमार रे.सु.ब. पोस्ट थावे जं. 23 अगस्त पंजीकृत किया गया। इस अपराधिक मामले की जाँच उप निरीक्षक रूपेश कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments