- Report -Madan sarswat mathura
मथुरा। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में सरकार जोरदार विकास कार्य कराने में जुटी हैं। लेकिन ठेकेदार गुणवत्ता के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखाते हुए सभी नियमों को ताक पर रख काम कर रहे हैं। काम पूरा हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं कि नालियां बिखर गई हैं। विभागीय अधिकारी गुणवत्ता को लेकर आंखें बंद किए बैठे हैं। औद्योगिक क्षेत्र नवीपुर के फेस वन में हाल ही में सड़क, नालियों एवं फुटपाथ निर्माण का कार्य कराया गया है। करोड़ों की लागत से कराए गए इस विकास कार्य में जमकर मानकों का मखौल उड़ाया गया है। संभवत यही कारण है कि निर्माण के कुछ दिन में ही विकास कार्य बिखर कर गुणवत्ता की गवाही दे रहे हैं। यहां पानी निकासी के लिए नालियां बनाई गई हैं। लेकिन वे अभी कुछ दिन भी नहीं चल पाई हैं और जगह जगह वे टूटकर गिर गई हैं। वहीं सड़कों पर भी कुछ यही हाल हैं। उसकी भी परतें उधड रही हैं। अधिकारी गुणवत्ता को लेकर आंखें बंद किए बैठे हैं। जो कि आगे चलकर समस्या का कारण बन सकती हैं।