नेशनल स्कूल अवार्ड द्वारा दिया गया प्रशंसा प्रमाण पत्र
भदोही। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल को नेशनल स्कूल अवार्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू बाला सिंह ने वहां पर पहुंचकर लिया। अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रेनू बाला सिंह ने बताया कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल को यह पुरस्कार अनुभवात्मक शिक्षा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के लिए 2023 उत्तर प्रदेश का प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके लिए नेशनल स्कूल के फाउंडर व डायरेक्टर शिखा ढीलन एवं आकाश द्वारा नई दिल्ली के द्वारका में स्थित होटल ताज में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल होने के कारण मैं खुद कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। जहां पर पालिटीशियन चिराग पासवान व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मनप्रीत सिंह मन्ना द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल ने कहा कि ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल को नेशनल स्कूल अवार्ड मिलना विद्यालय के लिए काफी खुशी की बात है। स्कूल को अवार्ड मिलने पर सभी शिक्षक खुश और उत्साहित हैं।