जिला कांग्रेस कमेटी की हुई अति आवश्यक बैठक
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार दुबे राजन की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय गिरधरपुर पर एक अति आवश्यक बैठक हुई। जिसमें आगामी 24 अगस्त को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण समारोह में
लखनऊ चलने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लगे। कांग्रेस पार्टी को और देश को मजबूत करने के लिए इस निकम्मी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगामी 24 अगस्त को लखनऊ में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पद भार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हो। भदोही से एवं अन्य जिलों से हजारों हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस संकल्प के साथ लखनऊ पहुंचे कि 2024 में सत्ता को परिवर्तन कर कांग्रेस पार्टी को लाएंगे। जिससे देश में अमन-चैन और खुशहाली का माहौल रहे और लोगों को न्याय मिले। कहा कि अजय राय के कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने से किसान व मजदूर सहित अन्य वर्गों को एक नई दिशा मिली है। पूर्वांचल से प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल के जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता चढ़कर हिस्सा लेंगे। 24 अगस्त को लखनऊ चलने के लिए हुंकार भरी। इस अवसर पर पूर्व सभासद असलम हाशमी ने पार्टी ज्वाइन किया और आगामी 24 अगस्त को लखनऊ चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पार्टी के साथ सभी सदस्य मौजूद रहे