माँग पूरी न होने पर 25 एवं 26 अगस्त को काली पट्टी बाँधकर करेगे काम
-1 सितम्बर से निक्षय पोर्टल पर बन्द करेगे रिपोर्टिंग

By-Anil kumar Rai
पडरौना,कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन टीबी कंट्रोल इम्पोलाइज कवेलफेयर एसोसिएशन के निर्देश पर आज देर सांयकाल जनपद इकाई द्वारा डीएम कार्यालय,सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया एवं डीटीओ डॉ राकेश गुप्ता को अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। संगठन प्रदेश विधिक सलाहकार अमित राय एवं कार्यवाहक जनपद अध्यक्ष तथा महामंत्री निशांत मिश्र की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। नेताद्वय ने बताया कि हमारी छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से 5 वर्ष से लंबित कर्मचारियों के लिये दुर्घटना बीमा पालिसी लागू सामूहिक बीमा अबिलम्ब लागू किया जाये,इलाज के लिये कैशलेस कार्ड बनना,कार्यक्रम में 23 वर्षो से कार्यरत एलटी,टीबीएचबी,डेटा एंट्री आदि पदों पर कार्यरत कर्मचारियों का सम्मानजनक वेतन बृद्धि हो,लॉयल्टी बोनस 3,5 वर्ष की तरह 10,15 एवं 20 वर्ष पर भी मिले। पिछले दस वर्षों से वेतन में कोई बृद्धि नही हुई,मूल वेतन में सम्मानजनक बढोत्तरी किया जाये। कर्मचारी भर्ती के रिजल्ट तत्काल घोषित किये जायें आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे मानी नही गयी तो सभी कर्मचारी 25 एवं 26 अगस्त को काली पट्टी बांधकर काम करेगे तथा 27 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिये लखनऊ में आयोजित रैली में प्रतिभाग करेगे। ततपश्चात चुकी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम जनहित से जुड़ा अतः मरीजों का ख्याल रखते हुए सभी कार्य होंगे परन्तु 1 सितंबर से निक्षय पोर्टल पर रिपोर्टिंग बन्दकर दी जायेगी जो 26 सितम्बर तक बन्द रहेगी। फिर शासन द्वारा कोई हमारी मांगो पर कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन करने हेतु हम बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन के उच्चधिकारियों की होगी। ज्ञापन देने वालो में अमित श्रीवास्तव,संजय द्विवेदी,विशाल जयसवाल,संतोष यादव,राकेश राव आदि उपस्थित रहे।