
गुणवक्ता की पोल खोल रही उखड़ी सड़क
by-Anil kumar Rai
कुशीनगर।बिकास खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बाजार से मुड़मुड़वा जाने वाली निर्माणाधीन सड़क बनने के साथ ही उखड़नी सुरु हो गई जो उसकी गुणवत्ता की पोल खोल रहा है और इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी व्याप्त है। बताते चले कि उक्त ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उक्त छतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य सुरु हुआ।निर्माण सुरु होने से ग्रामीण में खुशी का माहौल बन गया लेकिन उनकी खुशी हप्ते भर के अंदर ही छू हो गई क्योंकि उक्त सड़क का एक तरफ से निर्माण सुरु हुआ तो वही वह पीछे से उखड़नी भी सुरु हो गई।ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था/ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क निर्माण में मानक की धज्जिया उड़ाई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप अभी सड़क का निर्माणकार्य पूरा भी नही हुआ कि वह एक तरफ से उखड़नी सुरु हो गई।छुब्ध ग्रामीणों ने जिम्मेदारो को यह चेतावनी भी दी है कि यदि इसकी जांच कर मानक के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण नही हुआ तो वे सभी अंदोलन को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।