
डॉक्टर ने आईसीयू वार्ड में जूता पहनकर जाने से रोका तो लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने बुलवा लिया नगर निगम का बुल्डोजर,लखनऊ मेयर को जूता पहन कर आइसीयु मे जाने पर रोकने पर इतनी आग बबूला हो गयीं की निजी अस्पताल को तोड़ने पर आ गयीं, जानकारी के अनुसार मेयर अपने किसी परिचित को देखने अस्पताल गई थी जहां डॉक्टर का व्यवहार उनको नागवार लगा उनका कहना था की डॉ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है वहीँ डॉक्टर का कहना था कि मेडिकल गाइडलाइन के हिसाब से आईसीयू में कोई भी जूता पहनकर नहीं जा सकता है,