अमिताभ चौबे
सहजनवा(जनमत):- चोरों के कितने हौसले बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम लिमिटेड गीडा के गोदाम ए-1 कैम्पस के प्लेटफॉर्म पर डंप पड़े 20 बोरी चावल को एक ट्रक ड्राइवर ने चुरा लिया, वहीं ट्रक ड्राइवर कैम्पस में ट्रक खड़ा कर फरार हो गया|
ये घाटन वहा लगे सीसीटीवी में कैद हो गया|जब गोदाम की सुरक्षा की व्यवस्था देख रहे फर्म के मैनेजर सुभाष अवस्थी से बात हुई तो उन्होंने बतया की उनकी एजेंसी गोदाम की सुरक्षा का कार्य देखती है।11 फरवरी की रात को कैम्पस में ड्राइवर ट्रक खड़ाकर कैम्पस में घूमने लगा, जब कैम्पस में लगे सुरक्षा गार्डों ने ट्रैक ड्राइवर को रोका तो वह उनसे उलझ गया और धमकी देने लगा ।
गार्डों द्वारा समझाने पर ट्रक में जाकर सो गया, सुबह जब गार्ड राउंडिंग पर गए तो प्लेटफॉर्म से 20 बोरी चावल गायब थे। जिस की सूचना तुरन्त गीडा पुलिस को दी गई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो रात लगभग 3 बजे से 5 बजे तक ड्राइवर को बोरी का चावल चुराते हुए ट्रैक में रखते हुए देखा गया। वही गीडा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर इंद्रेश यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।