by-Anil kumar Rai
कुशीनगर। नौरंगिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के नौरंगिया से बिगत डेढ़ माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल एक चोर को 600 ग्राम गांजा कीमत लगभग(12000)के साथ गिरफ्तार करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है। अभियुक्त गोलू यादव निवासी नरकहवा थाना हनुमानगंज अपने दो अन्य साथियों के साथ बिगत डेढ़ माह पूर्व नौरंगिया से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।उक्त घटना में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश में लगातार प्रयासरत थी।इसी बीच कुछ दिन पूर्व हनुमानगंज पुलिस उक्त अभियुक्त के दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी थी लेकिन वह फरार चल रहा था।इसी कड़ी में सोमवार को थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त अबैध गांजे के साथ थानाक्षेत्र से होकर गन्तव्य को जाने के फिराक में है।तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष अपने सहयोगी हमराही उ.नि.रामनरेश यादव,सिपाही आशुतोष कुमार व राजन चौहान के साथ मुखबिर के बतायेनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाई में जुटे हुए है।
