मुहम्मदाबाद. विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद पिछले एक साप्ताह से बिजली कटौती से परेशान है. 24 घंटे में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है.इस कटौती से ब्यापारी वर्ग, किसान,आम जनता सभी लोग परेशान है. बसपा नेता माधवेन्द्र राय ने इस विषय पर कहा की सरकार को ये समझना चाहिए की बिजली की आपूर्ति किसानो के लिए अत्यंत जरुरी है… क्यूंकि ये समय धान की फसल की है लेकिन सरकार किसानो के साथ बस छलावा कर रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की भाजपा सड़क और बिजली का केवल ढिंढोरा पिटती है… लेकिन हक़ीक़त इसके उलट है खासकर मुहम्मदाबाद क्षेत्र में.
यहाँ की न सड़के ठीक है,न ही बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से ठीक है…
उन्होंने ने बताया इस बाबत जब बिजली विभाग के अधिकारीयों से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और कहदिया की ऊपर से कटौती है.
जब बिजली विभाग की सही उतर न दें तो सरकार से क्या उम्मीद करेँ किसान और जनता….
अबतो किसान भी कहने लगे है भाजपा साकार केवल दिखवटी सरकार