श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मैदान की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की गई थी
भदोही। श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा किए गए शिकायत पर सोमवार को तहसील की राजस्व टीम ने मय फोर्स के साथ श्रीरामलीला मैदान में पहुंचकर जमीन की पैमाइश की। उपजिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव के मौखिक आदेश पर टीम द्वारा यह पैमाइश की गई।
इस अवसर पर श्रीरामलीला समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि श्रीरामलीला के भूमि पर पास के ही लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर उस पर लगातार कब्जा किया जा रहा है। जिसकी वजह से श्रीरामलीला मैदान की भूमि काफी कम हो गई है। उनके द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को दी गई थी। एसडीएम के मौखिक आदेश पर तहसील के राजस्व विभाग की टीम मय फोर्स के साथ आई है। जिसके द्वारा श्रीरामलीला मैदान की भूमि के साथ ही उसके आसमान जिनका घर है। उनके भी जमीन की पैमाइश की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम भूमि की पैमाइश कर चली गई। वहीं समिति के मंत्री विनीत बरनवाल ने कहा कि जो जमीन श्रीरामलीला के नाम से है उतनी जमीन समिति को मिलना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल,
बाल विद्या विकास यादव, पन्नालाल यादव, शोभनाथ यादव, विनीत बरनवाल, सतीश गांधी, राजेश जायसवाल, ब्रह्म जायसवाल, करुणाशंकर दुबे, अरविंद मौर्य, भरत जायसवाल, भगवती जायसवाल व सुजीत यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।