आजाद पत्र
कुशीनगर।एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी के वरामदगी के उपरांत एक दरोगा के बिरोध में छपी खबर बस्तविक्ता से परे है।क्योंकि पीड़िता के पिता ने दरोगा के ऊपर ऐसे किसी भी प्रकार के आरोप को सिरे से नकार रहा है। बिदित हो कि उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते जुलाई माह में अपहृत किशोरी को पुलिस गत 17 अगस्त को बरामद कर उसके मेडिकल व न्यायिक बयान के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया।उक्त प्रकरण का एक चर्चित समाचार पत्र में उक्त केस से सम्बंधित एक् दरोगा के बिरोध में पीड़िता के परिजनों का हवाला देते हुए खबर प्रकाशित हुई थी जो दूर दूर तक सच्चाई से परे है।क्योंकि कि पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस मेरी पुत्री के बयान के ही आधार पर कार्यवाई की है व मैने किसी भी अख़बार मे खबर प्रकासित करने के लिए किसी भी तरह का साक्षात्कार नही दिया था इस संबंध मे जो भी खबर प्रकासित हुई है वो मनगढ़न्त खबर है और मुझे पुलिस से शिकायत नही है