Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedसुशांत गोल्फ सिटी मे अवैध निर्माण को एलडीए ने किया सील,

सुशांत गोल्फ सिटी मे अवैध निर्माण को एलडीए ने किया सील,

एलडीए उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन 2 और 7 की टीम ने कार्रवाई की सुशांत गोल्फ सिटी थानाप्रभारी मयफोर्स मौके पर मौजूद थे,

सुशांत गोल्फ सिटी में दो बीघे क्षेत्र मे निर्माण करते हुए आरएमसी प्लांट चलाने पर अधिकारी द्वारा नोटिस भेजी गई है जिस पर एलडीए प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग कार्रवाई की गई, वजीरगंज के आगामीर डयोरी के भूखंड में निर्माण किया जा रहा था जिस पर भी कार्रवाई की गई है,

शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी और वजीरगंज लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन जोन 2 और प्रवर्तन जोन 7 की टीम ने एक साथ क्षेत्र में अभियान चलाया इस दौरान सुशांत गोल्फ सिटी में चार अवैध व्यवसाय निर्माण और वजीरगंज निर्माण दिन शॉपिंग कंपलेक्स को सील किया गया प्रवर्तन जोन 2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि मेसर्स शुभम रेडिमेक्स प्लांट के विनोद शाही व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी सिटी सेक्टर जे के बगल में ग्राम माड़र मऊ कला मे लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में निर्माण करते हुए आरएमसी प्लांट संचालित किया जा रहा था, सतीश पांडे अमित मिश्रा द्वारा लगभग दो हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करते हुए फैब्रिकेशन वर्कशॉप चलाए जा रहा था,

रवि श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम वह अन्य द्वारा लगभग आठ हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अवैध निर्माण करने करके अवध टिंबर मर्चेंट नाम से व्यावसायिक अनुष्ठान संचालित किया जा रहा था इसके अलावा राहुल यादव वाहन ने द्वारा 600 बार फिर क्षेत्रफल में तीन दुकान में निर्माण कराया जा रहा था चारों मामले में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए हैं इस आदेश में सहायक अभियंता वाई पी सिंह, उस्मान अली और नागेंद्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणस्थलों को सील कर दिया गया है प्रवर्तन जोन 7 के जोनलअधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि बालमुकुंद अग्रवाल द्वारा वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाछी कुआं आगामीर ड्योरी में भूखंड संख्या 1 सी पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था जिसे पूर्व में विहित न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में 8 नवंबर 2019 को सील किया गया था वर्तमान में विपक्षी द्वारा आदेश की अवहेलना कर सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा था इसके तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए थे इस आदेश पर सहायक अभियंता उदयवीर सिंह और अभियंता शशि भूषण मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय सुशांत गोल्फ सिटी थाने के पुलिस बल के सहयोग से परिसर को दोबारा सील किया गया है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments